केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन किया
By भाषा | Updated: July 10, 2021 17:58 IST2021-07-10T17:58:37+5:302021-07-10T17:58:37+5:30

केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन किया
तिरुवनंतपुरम, 10 जुलाई केरल में कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ने के खिलाफ शनिवार को पूरे राज्य में प्रदर्शन किया।
यूडीएफ के वरिष्ठ नेताओं ने अपने परिवारों के साथ अपने घरों के बाहर प्रदर्शन किया। उनके हाथों में पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थी।
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सुधाकरन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश चेन्निथला और अन्य ने प्रदर्शन में भाग लिया।
विधायक चेन्निथला ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम के बहाने जनता को लूट रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी जनता को लूट रही है और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क घटाने से इनकार कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।