कांग्रेस नीत यूडीएफ विस चुनावों के कारण सबरीमाला मंदिर का मुद्दा उठा रहा हैः विजयन

By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:35 IST2021-02-05T22:35:58+5:302021-02-05T22:35:58+5:30

Congress-led UDF is raising the issue of Sabarimala temple due to Vis elections: Vijayan | कांग्रेस नीत यूडीएफ विस चुनावों के कारण सबरीमाला मंदिर का मुद्दा उठा रहा हैः विजयन

कांग्रेस नीत यूडीएफ विस चुनावों के कारण सबरीमाला मंदिर का मुद्दा उठा रहा हैः विजयन

तिरुवनंतपुरम, पांच फरवरी केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) विधानसभा चुनाव की वजह से सबरीमाला का मुद्दा उठा रहा है, जो उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।

मुख्यमंत्री ने शीर्ष अदालत द्वारा मामले का निपटारा करने के बाद राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों से चर्चा के बाद उचित फैसला लेगी।

विजयन ने यहां पत्रकारों से कहा, '' कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार के लिए सबरीमाला का इस्तेमाल कर रही है। हाल के स्थानीय निकाय चुनाव में भी, यूडीएफ ने मामले को उठाने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों ने उसे मुहंतोड़ जवाब दिया। अब यूडीएफ सोच रहा है कि वे सबरीमाला के नाम पर वोट बटोर सकता है। ''

वह सबरीमाला मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ यूडीएफ के अभियान के बारे में किए गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

कांग्रेस ने हाल में विजयन से समाज के उन जख्मों को भरने के लिए कानूनी उपचारों की मांग की थी, जो सितंबर 2018 में उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने के लिए सरकार के कथित जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण पैदा हुए थे। शीर्ष अदालत का यह फैसला सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश से संबंधित था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress-led UDF is raising the issue of Sabarimala temple due to Vis elections: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे