कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा-मोदी के पिता को कोई नहीं जानता, वीडियो हुआ वायरल

By स्वाति सिंह | Updated: November 25, 2018 17:29 IST2018-11-25T17:26:21+5:302018-11-25T17:29:03+5:30

कांग्रेस नेता और पूर्व विलासराव मुत्तेम्वर के चुनावी दौर का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया।

Congress leader says objectionable comment on PM Modi: Nobody knows Modi's father | कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा-मोदी के पिता को कोई नहीं जानता, वीडियो हुआ वायरल

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा-मोदी के पिता को कोई नहीं जानता, वीडियो हुआ वायरल

चुनावी माहौल में लगातार चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब बदजुबानी कर मर्यादा का उल्लंघन किया जा रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व विलासराव मुत्तेम्वर के चुनावी दौर का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा 'बीजेपी सरकार ने झूठ बोलने के सिवाए क्या किया? पीएम मोदी एक नंबर का झूठा है।

उन्होंने कहा 'देश का प्रधानमंत्री बनने से पहले तुम्हें (पीएम मोदी ) कौन जानता था? आज भी तुम्हारे बाप का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन राहुल गांधी के बाप का नाम तो सब लोग जानते हैं.......ये नरेंद्र, उसके पिता को तो छोड़ ही दो।'

इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए इसका जवाब दिया है।उन्होंने कहा 'क्या कारण है कि आज मेरे पिता जी को भी घसीट के ले आए, जो 30 साल पहले दुनिया छोड़ के चले गए हैं।और कांग्रेस के नामदार कहते हैं कि मोदी जी भी तो मेरे परिवार के लिए बोलते हैं।' 


गौरतलब है कि राजस्थान में सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये मोदी ने अलवर से चुनावी रैली की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी सहित अन्य नेता रैली में मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अलवर संसदीय सीट पर इस वर्ष के शुरू में हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। 

Web Title: Congress leader says objectionable comment on PM Modi: Nobody knows Modi's father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे