कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी 18 दिसंबर को अमेठी आयेंगी

By भाषा | Updated: December 14, 2021 15:59 IST2021-12-14T15:59:21+5:302021-12-14T15:59:21+5:30

Congress leader Rahul Gandhi and general secretary Priyanka Gandhi will visit Amethi on December 18 | कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी 18 दिसंबर को अमेठी आयेंगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी 18 दिसंबर को अमेठी आयेंगी

अमेठी, 14 दिसंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 18 दिसंबर को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आ रहे है । इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। प्रियंका उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं । कांग्रेस के एक नेता ने इसकी जानकारी दी ।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता डा अरविंद चर्तुवेदी ने बताया कि राहुल गांधी 18 दिसंबर को सुबह लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अमेठी पहुचेंगे, वे यहां एक दिन रूकेंगे । उन्होंने बताया कि अभी उनके दौरे का विस्तृत विवरण नही आया हैं ।

गौरतलब है कि राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी से 55120 मतों चुनाव हारने के बाद दूसरी बार अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं । राहुल गांधी 15 वर्षो तक यहां से सांसद रहे । कोरोना महामारी के दौरान भी राहुल ने यहां राहत सामग्री भेजी थी

उप्र विधान सभा चुनाव क़ो देखते राहुल गांधी का अमेठी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है । अमेठी लोकसभा क्षेत्र गांधी परिवार का गढ़ कहा जाता था, अमेठी संसदीय क्षेत्र मे पांच विधानसभा सीटें है जिसमें अमेठी, जगदीशपुर, सलोन और तिलोई पर भाजपा का कब्जा है जबकि गौरीगंज विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के पास है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader Rahul Gandhi and general secretary Priyanka Gandhi will visit Amethi on December 18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे