कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे तो सबसे पहले मैं स्वागत करूंगा: भगवंत मान

By भाषा | Updated: March 2, 2020 05:33 IST2020-03-02T05:33:36+5:302020-03-02T05:33:36+5:30

पंजाब में 2022 में अगला विधानसभा चुनाव होना है और ऐसी अटकलें हैं कि आप सिद्धू को पार्टी में शामिल कराना चाह रही है।

Congress leader Navjot Singh Sidhu will join Aam Aadmi Party, first I will welcome: Bhagwant Mann | कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे तो सबसे पहले मैं स्वागत करूंगा: भगवंत मान

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे तो सबसे पहले मैं स्वागत करूंगा: भगवंत मान

Highlightsनवजोत सिद्धू एक बेहद इमानदार व्यक्ति हैं, मैं क्रिकेट के दिनों से ही उनका बड़ा प्रसंशक रहा हूं और जब वह आउट हो जाते थे तो मैं टीवी बंद कर देता था। इन अटकलबाजियों के बीच मान ने कहा कि वह क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को यह प्रस्ताव दे चुके हैं ।

आम आदमी पार्टी (आप)की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अगर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय करते हैं तो उनका स्वागत करने वाले वह पहले व्यक्ति होंगे। पंजाब में 2022 में अगला विधानसभा चुनाव होना है और ऐसी अटकलें हैं कि आप सिद्धू को पार्टी में शामिल कराना चाह रही है।

इन अटकलबाजियों के बीच मान ने कहा कि वह क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को यह प्रस्ताव दे चुके हैं । हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने इस बारे में सिद्धू से कोई बातचीत नहीं की है। संगरूर से आप सांसद मान ने कहा, ‘‘मैं यह प्रस्ताव दे चुका हूं लेकिन इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है।

नवजोत सिद्धू एक बेहद इमानदार व्यक्ति हैं, मैं क्रिकेट के दिनों से ही उनका बड़ा प्रसंशक रहा हूं और जब वह आउट हो जाते थे तो मैं टीवी बंद कर देता था। मैं अब भी उनका प्रसंशक हूं और भविष्य में भी रहूंगा। अगर वह हमारी पार्टी में शामिल होते हैं तो मैं सबसे पहले उनका स्वागत करूंगा।’’ उन्होंने कहा कि बिना किसी व्यक्तिगत हित के पंजाब के कल्याण के लिए काम करने वाले सभी लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं। 

Web Title: Congress leader Navjot Singh Sidhu will join Aam Aadmi Party, first I will welcome: Bhagwant Mann

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे