पार्षद के टिकट के दावेदारों को कांग्रेस नेता द्वारा "कुरान की कसम खिलाने" पर सियासत गरमाई

By भाषा | Updated: February 9, 2021 19:18 IST2021-02-09T19:18:53+5:302021-02-09T19:18:53+5:30

Congress leader hears political scandal over "swearing of Quran" by Congress leader | पार्षद के टिकट के दावेदारों को कांग्रेस नेता द्वारा "कुरान की कसम खिलाने" पर सियासत गरमाई

पार्षद के टिकट के दावेदारों को कांग्रेस नेता द्वारा "कुरान की कसम खिलाने" पर सियासत गरमाई

इंदौर (मध्यप्रदेश), नौ फरवरी नगरीय निकाय चुनावों की उल्टी गिनती शुरू होने के बीच कांग्रेस की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के एक विवादास्पद वीडियो को लेकर सियासत गरमा गई है।

बाकलीवाल इस वीडियो में शहर के मुस्लिम बहुल चंदन नगर क्षेत्र में पार्षद के टिकट के पांच दावेदारों को कथित तौर पर कुरान की कसम खिला रहे हैं और उन्हें इस बात के लिए पाबंद कर रहे हैं कि कांग्रेस द्वारा इनमें से जिस भी व्यक्ति को उम्मीदवार घोषित किया जाएगा, अन्य नेता मार्च-अप्रैल में संभावित चुनावों में उसके पक्ष में ईमानदारी से काम करेंगे।

सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए निशाना साध रही है, जबकि बाकलीवाल ने दावा किया है कि वीडियो से छेड़-छाड़ की गई है।

राज्य की संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "इस वीडियो से कांग्रेस ने अपने वास्तविक चरित्र को उजागर किया है। कांग्रेस, देश की आजादी के बाद से ही तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है और आज भी इसके माध्यम से देश के टुकड़े-टुकड़े करने का उनका (कांग्रेस नेताओं) प्रयत्न जारी है।"

ठाकुर ने कहा, "वे (कांग्रेस नेता) अपनी देशद्रोही हरकतों से अब भी बाज नहीं आते और यह बात सम्पूर्ण समाज के सामने है।"

उधर, वायरल वीडियो पर बवाल मचने के बाद बाकलीवाल ने कहा, "मैंने पार्षद के टिकट के दावेदारों को कुरान की कसम नहीं खिलाई। कांग्रेस को बदनाम करने के लिए साजिश के तहत मेरे मूल वीडियो से छेड़छाड़ कर नया वीडियो तैयार किया गया है और इसे वायरल किया जा रहा है।"

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह उनके वीडियो से छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए पुलिस से शिकायत करेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक विवादास्पद वीडियो शहर के चंदन नगर इलाके का है जहां एक फरवरी को पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पार्षद के टिकट के पांच कांग्रेसी दावेदार बाकलीवाल और अन्य पार्टी नेताओं के साथ मंच पर थे।

बाकलीवाल इस वीडियो में टिकट के दावेदारों को कांग्रेस से वफादारी के लिए कसम खिलाते नजर आ रहे हैं, ये लोग अपना नाम पुकारते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष के कथित शब्दों को दोहराते सुनाई पड़ रहे हैं और देखा जा सकता है कि उन्होंने शपथ लेने की मुद्रा में अपना दांया हाथ आगे कर रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader hears political scandal over "swearing of Quran" by Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे