कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी ने पत्नी रेशमाबेन से अनबन को किया सार्वजनिक, लोगों को किया अगाह

By भाषा | Updated: July 13, 2021 16:09 IST2021-07-13T15:52:09+5:302021-07-13T16:09:35+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकीके अधिवक्ता किरन तपोधन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, '' सोलंकी की पत्नी रेशमाबेन पिछले करीब चार साल से मेरे मुवक्किल के साथ नहीं रह रही है। उनसे अलग रह कर वह मनमाना व्यवहार कर रही हैं।''

Congress Leader Bharatsinh Solanki Sends Legal Notice to Estranged Wife Reshmaben warned people gujrat | कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी ने पत्नी रेशमाबेन से अनबन को किया सार्वजनिक, लोगों को किया अगाह

सोलंकी के लिये जरूरी है ​कि वह सावधान रहें क्योंकि वह एक सम्मानित व्यक्ति हैं। (file photo)

Highlightsसोलंकी आणंद से दो बार सांसद रह चुके हैं।वह गुजरात के कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर यह चुनाव लड़ा था। 

आणंदः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गुजरातकांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी ने मंगलवार को समाचार पत्रों में एक नोटिस प्रकाशित कर अलग रह रही उनकी पत्नी के साथ किसी भी तरह की वित्तीय या अन्य लेनदेन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उनके अधिवक्ता ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सोलंकी गुजरातकांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं। सोलंकी के अधिवक्ता किरन तपोधन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, '' सोलंकी की पत्नी रेशमाबेन पिछले करीब चार साल से मेरे मुवक्किल के साथ नहीं रह रही है। उनसे अलग रह कर वह मनमाना व्यवहार कर रही हैं।''

नोटिस में कहा गया है, ''चूंकि मेरे मुवक्किल राजनीतिक और सामाजिक रूप से सम्मानीय व्यक्ति हैं, इसलिए उनके नाम और परिचय का दुरुपयोग कर किसी को भी उनकी अलग रह रही पत्नी के साथ किसी प्रकार का लेन देन नहीं करना चाहिये। कोई भी व्यक्ति अगर ऐसा करता है तो इसकी जिम्मेदारी ​मेरे मुवक्किल की नहीं होगी। अगर मेरे मुवक्किल को ऐसे किसी लेन देन का पता चलता है तो वह उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे ।''

तपोधन ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने सोलंकी की ओर से नोटिस जारी किया है। सोलंकी आणंद से दो बार सांसद रह चुके हैं और वह गुजरात के कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ''वे दोनों (सोलंकी और उनकी पत्नी) कुछ वर्षों से अलग रह रहे हैं।

यह सोलंकी के लिये जरूरी है ​कि वह सावधान रहें क्योंकि वह एक सम्मानित व्यक्ति हैं और (इस बात की आशंका है कि) कोई भी उनके नाम का दुरुपयोग कर सकता है।’’ सोलंकी के मोबाइल फोन पर बार-बार संपर्क करने के बावजूद इस घटनाक्रम पर फिलहाल उनकी कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है। सोलंकी केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। पिछले साल उन्हें राज्य सभा चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर यह चुनाव लड़ा था। 

Web Title: Congress Leader Bharatsinh Solanki Sends Legal Notice to Estranged Wife Reshmaben warned people gujrat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे