शरद पवार के निवास 6 जनपथ पर कांग्रेस-राकांपा नेताओं की बैठक जारी, महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर करेंगे चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2019 18:35 IST2019-11-20T17:35:36+5:302019-11-20T18:35:03+5:30

कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) महाराष्ट्र समन्वय समिति की आज दिल्ली में बैठक शुरू हो गई है। कांग्रेस के नेता राकांपा प्रमुख शरद पवार के निवास पर पहुंच गए हैं।

Congress leader arrives at Sharad Pawar's residence, will discuss government formation in Maharashtra | शरद पवार के निवास 6 जनपथ पर कांग्रेस-राकांपा नेताओं की बैठक जारी, महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर करेंगे चर्चा

शरद पवार के आवास पर जाते कांग्रेस नेता।

Highlightsकांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलेंगे। शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावना पर बातचीत के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।

महाराष्ट्र में खींचतान जारी है। कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) महाराष्ट्र समन्वय समिति की आज दिल्ली में बैठक शुरू हो गई है। कांग्रेस के नेता राकांपा प्रमुख शरद पवार के निवास पर पहुंच गए हैं।

इस बीच कहा जा रहा है कि कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलेंगे। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बातचीत हुई।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर तौर-तरीकों को तय करने पर चर्चा हुयी। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, पृथ्वीराज चव्हाण, केसी वेणुगोपाल, बालासाहेब थोराट ने हिस्सा लिया। वहीं राकांपा की ओर से बैठक में सुप्रिया सुले, अजित पवार, जयंत पाटिल, नवाब मलिक शामिल हुए।

दोनों पार्टियों ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावना पर बातचीत के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और कुछ अन्य नेता तथा राकांपा की तरफ से प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजीत पवार और जयंत पाटिल मंगलवार को मिलने वाले थे।

Web Title: Congress leader arrives at Sharad Pawar's residence, will discuss government formation in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे