नयी दिल्ली, 19 दिसंबर कांग्रेस की संयुक्त सचिव और पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई की प्रभारी रुचि गुप्ता ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी।
रुचि ने कहा, ‘‘मैं अफसोस के साथ घोषणा करती हूं कि मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैं राहुल जी और सोनिया जी की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अवसर दिया था।’’
वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संयुक्त सचिव के तौर पर एनएसयूआई की प्रभारी की भूमिका निभा रही थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।