किसानों को बरगला रही है कांग्रेस : निशंक
By भाषा | Updated: December 15, 2020 19:53 IST2020-12-15T19:53:18+5:302020-12-15T19:53:18+5:30

किसानों को बरगला रही है कांग्रेस : निशंक
देहरादून, 15 दिसंबर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ तंत्र के सहारे वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस अपनी जड़ें हिलने के बाद अब मेहनती अन्नदाताओं को बरगला रही है।
हरिद्वार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निशंक ने कहा कि इन कृषि कानूनों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नदाताओं को असली आजादी दी है लेकिन दुर्भाग्य से विपक्षी दलों द्वारा हमारे मेहनती किसान, अन्नदाताओं को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है और विपक्षी दलों को यह हजम नहीं हो रहा है और इसीलिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल किसान आंदोलन के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को गलत तथ्य देकर भ्रमित किया जा रहा है कि वह अपनी जमीन का मालिकाना हक खो देगा लेकिन किसान आज भी अपनी जमीन का मालिक है और कल भी रहेगा।
निशंक ने कहा कि किसानों को सशक्त करने तथा उनकी आय बढ़ाने के लिए नए कृषि कानून लाए गए हैं जिनमें किसानों पर अपनी फसल बेचने को लेकर वर्षों से जारी बंदिशें समाप्त कर दी गयी हैं जबकि मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था भी पहले की तरह बनी रहेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।