असम में महागठबंधन के कई मामलों पर कांग्रेस धीमी गति से चल रही : एजीएम

By भाषा | Updated: March 7, 2021 20:22 IST2021-03-07T20:22:19+5:302021-03-07T20:22:19+5:30

Congress is slow on many issues of grand alliance in Assam: AGM | असम में महागठबंधन के कई मामलों पर कांग्रेस धीमी गति से चल रही : एजीएम

असम में महागठबंधन के कई मामलों पर कांग्रेस धीमी गति से चल रही : एजीएम

गुवाहाटी, सात मार्च असम में महागठबंधन के घटक दल आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम) ने गठबंधन के कई मामलों पर कांग्रेस द्वारा ''धीमी गति'' से निर्णय लिए जाने को लेकर रविवार को नाखुशी जाहिर की।

एजीएम ने पहले चरण में 27 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की।

राज्यसभा सांसद एवं एजीएम अध्यक्ष अजित भुयान ने प्रेसवार्ता के दौरान बतदरोबा सीट से लचित बारदोलोई और बोकाखात सीट से प्रणब डोले की उम्मीदवारी की घोषणा की।

भुयान ने कहा कि गठबंधन के भीतर कुछ निश्चित मसले हैं, लेकिन ''हम इसे मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने जा रहे हैं और इसे छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि हमारा मूल उद्देश्य भाजपा को राज्य की सत्ता से दूर करना है।''

उन्होंने कहा, '' एजीएम ने पहले चरण के लिए चार से पांच सीटों की मांग की थी लेकिन विभिन्न कारणों के चलते कांग्रेस ने समस्या की बात कही थी। अंत में हमने बतदरोबा और बोकाखत सीटों के लिए कहा था।''

सांसद ने कहा, हालांकि, कांग्रेस ने बतदरोबा सीट से अपना उम्मीदवार उतार दिया। लेकिन, ''हमने दोस्ताना मुकाबले का निर्णय लिया है।''

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गठबंधन में वरिष्ठ साझेदार होने के नाते कांग्रेस कई मामलों में धीमी गति से चल रही है और मतदभेदों को सुलझाने के लिए अब तक गठबंधन की समन्वय समिति का गठन तक नहीं किया गया है।

एजीएम अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत महंत दिसपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर मतदान तीसरे चरण में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress is slow on many issues of grand alliance in Assam: AGM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे