मसूद अजहर के मुद्दे पर बीजेपी पर कांग्रेस का तंज: "मोदी की विदेश नीति ‘कूटनीतिक आपदाओं’ का सिलसिला"

By भाषा | Updated: March 14, 2019 08:06 IST2019-03-14T04:33:56+5:302019-03-14T08:06:05+5:30

कांग्रेस ने संयुक्त राष्ट्र में इस कवायद में रोड़ा अटकाने को लेकर चीन और पाकिस्तान की भी आलोचना की। 

Congress is a target of targeting BJP on Masood Azhar issue, said Modi's foreign policy is "a series of diplomatic disasters" | मसूद अजहर के मुद्दे पर बीजेपी पर कांग्रेस का तंज: "मोदी की विदेश नीति ‘कूटनीतिक आपदाओं’ का सिलसिला"

मसूद अजहर के मुद्दे पर बीजेपी पर कांग्रेस का तंज: "मोदी की विदेश नीति ‘कूटनीतिक आपदाओं’ का सिलसिला"

कांग्रेस ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की कोशिश में चीन के अड़ंगा डालने के बाद बुधवार देर रात भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति ‘‘कूटनीतिक आपदाओं’’का सिलसिला है। 

कांग्रेस ने संयुक्त राष्ट्र में इस कवायद में रोड़ा अटकाने को लेकर चीन और पाकिस्तान की भी आलोचना की। 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में यह एक दुखद दिन है। 

उन्होंने आज फिर आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को चीन-पाक गठजोड़ ने आघात पहुँचाया है।

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘56 इंच की ‘हगप्लोमेसी’ (गले मिलने की कूटनीति) और झूला-झुलाने के खेल के बाद भी चीन-पाकिस्तान का जोड़ भारत को ‘लाल-आँख’ दिखा रहा है। एक बार फिर एक विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई।’’ 

Web Title: Congress is a target of targeting BJP on Masood Azhar issue, said Modi's foreign policy is "a series of diplomatic disasters"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे