सांसदों की सैलरी में 30 प्रतिशत कटौती के बाद सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, सरकारी विज्ञापन रोकने समेत कई मांगों को रखा सामने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2020 14:01 IST2020-04-07T14:00:01+5:302020-04-07T14:01:49+5:30

सोनिया गांधी ने सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का समर्थन करते हुए कहा कि 'पीएम केयर्स' कोष की राशि को भी प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में हस्तातंरित किया जाए।

Congress Interim President Sonia Gandhi writes to PM Narendra Modi conveying support to reduce salaries for MPs | सांसदों की सैलरी में 30 प्रतिशत कटौती के बाद सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, सरकारी विज्ञापन रोकने समेत कई मांगों को रखा सामने

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से कहा कि सरकारी विज्ञापनों पर भी रोक लगाने की जरूरत है। (फाइल फोटो)

Highlightsसांसदों की सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती का सोनिया गांधी ने समर्थन किया है।कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे लेटर में कई सुझाव दिए।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए ऐलान किया है कि सभी सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी की कटौती की जाएगी। सरकार के इस फैसला का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समर्थन किया है और इस कदम को समय की जरूरत बताया है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सांसदों के वेतन में 30 प्रतिशत की कमी करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का समर्थन किया है।

सोनिया गांधी ने सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का समर्थन करते हुए कहा कि 'पीएम केयर्स' कोष की राशि को भी प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में हस्तातंरित किया जाए।

लेटर में सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार के खर्च में 30 फीसदी की कटौती और 'सेंट्रल विस्टा' परियोजना को स्थगित करने सहित कई कदम उठाए जाएं।

इसके साथ ही सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को यह सुझाव भी दिया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों और नौकरशाहों के विदेश दौरों को स्थगित करने और सरकारी विज्ञापनों पर भी रोक लगाने की जरूरत है।

Web Title: Congress Interim President Sonia Gandhi writes to PM Narendra Modi conveying support to reduce salaries for MPs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे