कांग्रेस ने उत्तराखंड के श्रीनगर में निकाली जनाक्रोश रैली

By भाषा | Updated: March 15, 2021 00:43 IST2021-03-15T00:43:47+5:302021-03-15T00:43:47+5:30

Congress holds public outreach rally in Srinagar, Uttarakhand | कांग्रेस ने उत्तराखंड के श्रीनगर में निकाली जनाक्रोश रैली

कांग्रेस ने उत्तराखंड के श्रीनगर में निकाली जनाक्रोश रैली

देहरादून, 14 मार्च उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता और भाजपा की जनता से 'वादाखिलाफी' के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को पौडी जिले के श्रीनगर में जनाक्रोश रैली निकाली तथा जनसभा की।

हालांकि, इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश बेहोश हो गईं।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ह्रदयेश को निकटवर्ती देवप्रयाग में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक घंटे के बाद वह स्वस्थ हो गयीं। उन्होंने बताया कि वह रक्तचाप कम जो जाने के कारण बेहोश हुई थीं।

इससे पहले, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आहवान पर हुई इस जनाक्रोश रैली में इंदिरा ह्रदयेश के अलावा पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित किशोर उपाध्याय और मनीष खंडूरी तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देवप्रयाग के दर्शन कर भगवान राम से जन विजय की कामना करते हुए यात्रा आरम्भ किया।

जनाक्रोश रैली के दौरान रामलीला मैदान तथा गोला बाजार में आयोजित विशाल सभाओं को सम्बोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा महंगाई, बेईमानी व बेरोजगारी को नियंत्रित करने में न सिर्फ पूरी तरह असफल रही, बल्कि इनके संवर्धन में संलिप्त रही |

उन्होंने कहा, ' चाहे लोकायुक्त की नियुक्ति का प्रकरण हो, या घोटालों की जाँच का, सरकार हमेशा टालमटोल करती दिखी |'

उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल रही और यही नहीं, पहले से मौजूद रोजगार के अवसर भी उसने समाप्त कर दिए गए।

सिंह ने कहा कि महंगाई ने तो आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है और आज पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं |

रैली में उमड़े जनसैलाब से उत्साहित सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती जनता ने शुरू कर दी है और लोगों का कांग्रेस के प्रति यह सहयोग व समर्थन निश्चित ही उत्तराखंड के लिए एक नया सवेरा लेकर आएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress holds public outreach rally in Srinagar, Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे