राजस्थान में 2023 में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार : डोटासरा

By भाषा | Updated: December 9, 2021 01:13 IST2021-12-09T01:13:49+5:302021-12-09T01:13:49+5:30

Congress government will be formed again in Rajasthan in 2023: Dotasara | राजस्थान में 2023 में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार : डोटासरा

राजस्थान में 2023 में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार : डोटासरा

जयपुर आठ दिसंबर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते पर 2023 में फिर से राजस्थान में सरकार बनाएगी और 2024 में पार्टी कार्यकर्ता केन्द्र से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के साथ ही संप्रग को सत्ता में स्थापित करेंगे।

डोटासरा ने जयपुर में आयोजित होने वाली मंहगाई हटाओ रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे मंहगाई को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पहली बार दिल्ली से बाहर जयपुर में राष्ट्रीय स्तर की ‘मंहगाई हटाओ रैली’ आयोजित की जा रही है।

डोटासरा ने केन्द्र सरकार पर वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब नरेंद्र मोदी आम चुनावों में राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित हुए थे तो उन्होंने देश की जनता से मंहगाई कम करने, भ्रष्टाचार मिटाने, बेरोजगारी समाप्त करने, नकली मुद्रा समाप्त करने, किसानों की आमदनी दोगुनी करने के वादे किये थे लेकिन सात साल बाद भी उन्होंने जनता के सामने अपने काम-काज का हिसाब पेश नहीं किया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि जिस प्रकार राहुल गॉंधी केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संसद व उसके बाहर लड़ाई लड़ रहे हैं उससे प्रेरणा पाकर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने हेतु अपने दायित्व का निर्वहन करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress government will be formed again in Rajasthan in 2023: Dotasara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे