कांग्रेस सरकार ने किसानों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया: आप नेता

By भाषा | Updated: October 24, 2021 18:32 IST2021-10-24T18:32:53+5:302021-10-24T18:32:53+5:30

Congress government used farmers as vote bank: AAP leader | कांग्रेस सरकार ने किसानों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया: आप नेता

कांग्रेस सरकार ने किसानों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया: आप नेता

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलतार सिंह संधवां ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने किसानों से किए गए वादों को कभी पूरा नहीं किया और उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया।

आप की किसान शाखा के अध्यक्ष संधवां ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की तरह चरणजीत चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार ने भी न तो किसानों का कर्ज माफ किया और न ही उन्हें फसल के नुकसान का “मुआवजा” दिया।

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सरकार ने किसानों से किए अपने वादों को कभी पूरा नहीं किया और उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया।''

संधवां ने मांग की कि चन्नी सरकार उन किसानों को पूरा मुआवजा दे, जिनकी फसल हाल ही में हुई बारिश और कीटों के हमले से खराब हुई है।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण धान में नमी की मात्रा में छूट दी जानी चाहिए ताकि किसानों को अनाज मंडियों में परेशानी का सामना न करना पड़े।

संधवां ने दावा किया कि धान की खरीद करने वाली सरकारी एजेंसियां ​​नमी की अधिक मात्रा के बहाने फसल नहीं उठा रही हैं और किसानों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

संधवां ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर केंद्र सरकार पर नमी की मात्रा को लेकर ढील देने का दबाव बनाएं।

उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे किसानों की चिंताओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहीं।

उन्होंने कहा, ''ये सरकारें केवल किसानों के नाम पर बड़े-बड़े दावों तक सीमित हैं। किसानों की समस्याओं के समाधान से इनका कोई लेना-देना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress government used farmers as vote bank: AAP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे