कांग्रेस सरकार पहले यह बताए कि उसने कितने फोन टैप किए : उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़
By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:42 IST2021-07-20T20:42:57+5:302021-07-20T20:42:57+5:30

कांग्रेस सरकार पहले यह बताए कि उसने कितने फोन टैप किए : उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़
जयपुर, 20 जुलाई विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पेगासस मामले में उच्चतम न्यायालय से संज्ञान लेने और पूरे मामले की जांच की बात करने से पहले राजस्थान में विधायकों और मंत्रियों की फोन टैपिंग का खुलासा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को बताना चाहिए कि किन नियमों के तहत कितने लोगों के और किस किस के फोन टैप किए।
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के प्रश्न पर सरकार ने लिखित जवाब में स्वीकार किया कि फोन टैप हुए हैं।
भाजपा नेता राठौड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य की कांग्रेस सरकार पहले यह खुलासा करे कि उसने टेलीफोन टैप किये, किसके किये, कितने किये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज जिस सरकार के खुद के विधायक ने आरोप लगाये... अभी जून में कांग्रेस के एक विधायक ने कहा कि ‘पार्टी के तीन-चार विधायकों ने मुझसे कहा कि उनका टेलीफोन टैप हो रहा है... और मेरा भी टेलीफोन टैप हो रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कांग्रेस का चाल और चरित्र सामने आ गया है और पार्टी दिल्ली में संसद को ठप करके मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है।’’ उन्होंने संसद को दूसरे दिन भी ठप रखने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि इससे एक बार फिर साबित हो गया कि उनका लोकतांत्रिक परम्पराओं में विश्वास नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।