पश्चिम बंगाल में वाम दलों के साथ सीटों के तालमेल पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति

By भाषा | Updated: January 4, 2021 18:31 IST2021-01-04T18:31:31+5:302021-01-04T18:31:31+5:30

Congress formed committee to discuss seat coordination with Left parties in West Bengal | पश्चिम बंगाल में वाम दलों के साथ सीटों के तालमेल पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति

पश्चिम बंगाल में वाम दलों के साथ सीटों के तालमेल पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति

नयी दिल्ली, चार जनवरी कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ सीटों के तालमेल और साझा कार्यक्रम तय करने के मकसद से बातचीत करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी जितिन प्रसाद के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।

इस समिति में वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य और नेपाल महतो भी शामिल हैं।

कांग्रेस इस साल अप्रैल-मई में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ गठबंधन करने की तैयारी में है।

जितिन प्रसाद ने हाल ही में पश्चिम बंगाल का दौरा किया था और गठबंधन के संदर्भ में पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं से विस्तृत चर्चा की थी। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने वाम दलों के साथ गठबंधन की पैरवी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress formed committee to discuss seat coordination with Left parties in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे