दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया
By भाषा | Updated: November 17, 2021 18:50 IST2021-11-17T18:50:35+5:302021-11-17T18:50:35+5:30

दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया
नयी दिल्ली, 17 नवंबर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार की नयी आबकारी नीति को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि इस नीति से दिल्ली ‘नशे की राजधानी’ बन जाएगी।
सीताराम बाजार इलाके में कांग्रेस के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। उन्होंने दिल्ली सरकार की उस आबकारी नीति का खुलकर विरोध किया। उनका कहना है कि इस नीति के तहत हर वार्ड में शराब की तीन दुकाने खोले जाने की अनुमति दी गई है।
सरकार की यह नयी आबकारी नीति बुधवार को अमल में आई। इसके साथ ही दिल्ली में शराब की करीब 600 सरकारी दुकानें बंद हो गईं। दिल्ली में शराब की बिक्री का अब पूरी तरी निजी हाथों में होगा।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने कहा, ‘‘यह सरकार दूध की दुकानें बंद कर रही है और शराब की दुकानें खोल रही है। इस जनविरोधी फैसले से दिल्ली के आवासीय इलाकों में शराब बिकने लगेगी और दिल्ली ‘नशे की राजधानी’ बन जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आवासीय इलाकों में शराब की दुकानें खुलने नहीं देगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।