गुजरात में चक्रवात प्रभावितों के लिए कांग्रेस ने की 15,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:05 IST2021-05-27T18:05:39+5:302021-05-27T18:05:39+5:30

Congress demands Rs 15,000 crore relief package for cyclone affected in Gujarat | गुजरात में चक्रवात प्रभावितों के लिए कांग्रेस ने की 15,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की

गुजरात में चक्रवात प्रभावितों के लिए कांग्रेस ने की 15,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की

अहमदाबाद, 27 मई कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार को चक्रवाती तूफान 'ताउते' से प्रभावित लोगों के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले सप्ताह का चक्रवात प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने के दौरान एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल मदद की घोषणा की थी।

केन्द्र की ओर से दी गयी एक हजार करोड़ रुपये की मदद के अलावा राज्य सरकार ने बुधवार को किसानों के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। यह मदद विशेषतौर पर उन किसानों के लिए है जिनके आम के बागानों और नारियल के पेड़ों को नुकसान हुआ है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमित चावडा और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को गांधीनगर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

कांग्रेस नेता ने कहा, " ऐसा लगता है कि तूफान प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा किए बिना ही राहत पैकेज की घोषणा की गयी है। वास्तविक नुकसान जितना हुआ है, उसकी तुलना में राहत पैकेज कुछ भी नहीं है। तूफान के कारण लोगों के मकानों, दुकानों और कारोबार के अलावा कृषि क्षेत्र को भी भारी नुकसान हुआ है। "

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तूफान प्रभावित लोगों के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

कांग्रेस के मुताबिक तूफान के कारण फलों के 70 लाख से अधिक पेड़ उखड़ गए हैं, इसलिए राज्य सरकार को इसके लिए विशेष रूप से सात हजार करोड़ रुपये की घोषणा करनी चाहिए।

कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा है कि तूफान के कारण जिन लोगों का मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, उनके लिए 2.5 लाख रुपये जबकि जिनका आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हें 25 हजार रुपये की सहायता मुहैया कराई जानी चाहिए।

चक्रवात ताउते के कारण गुजरात में भारी तबाही हुई है। राज्य के नौ जिलों के 86 तालुक में दो लाख हेक्टेयर की फसल को नुकसान हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress demands Rs 15,000 crore relief package for cyclone affected in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे