कांग्रेस ने कमीशनखोरी मामले में आरएसएस के वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी की मांग की

By भाषा | Updated: June 30, 2021 20:28 IST2021-06-30T20:28:15+5:302021-06-30T20:28:15+5:30

Congress demands arrest of senior RSS leader in commission case | कांग्रेस ने कमीशनखोरी मामले में आरएसएस के वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी की मांग की

कांग्रेस ने कमीशनखोरी मामले में आरएसएस के वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी की मांग की

जयपुर, 30 जून कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कमीशनखोरी से जुड़े एक वीडियो मामले में आरएसएस के वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार करने की मांग की, वहीं भाजपा ने इसे मामले में सरकार पर एक राष्ट्रवादी संगठन की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां कहा कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम द्वारा एक कंपनी को भुगतान में कमीशन को लेकर सामने आए कथित वीडियो में, भाजपा की तत्कालीन महापौर के पति राजाराम के साथ ‘भ्रष्टाचार की डील’ करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक निंबाराम के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा?

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं सरकार से मांग करता हूं कि भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार करके इनके कुकृत्य से पर्दा हटायें।’

डोटासरा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मेरा यह सवाल है कि आरएसएस के उस प्रमुख व्यक्ति जिसका वीडियो में भ्रष्टाचार की डील करने का प्रमाण और उसकी मौजूदगी उसमें साबित हो रही है, इसके बावजूद उस व्यक्ति को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाये। ’’

डोटासरा ने कहा, ‘‘भाजपा व आरएसएस का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो चुका है। ये लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। इनका लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है और ना ही इनका समाज सेवा से कोई सरोकार है।’’

उल्लेखनीय है भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ कमीशन को लेकर बातचीत के एक कथित वीडियो प्रकरण में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति सहित दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। 10 जून को वायरल हुए इस वीडियो में राजाराम डोर टू डोर कचरा संग्रहण में लगी बीवीजी कंपनी कंपनी को निगम की ओर से भुगतान के एवज में कथित रूप से 10 प्रतिशत कमीशन की बात करते सुनाई दे रहे थे।

वीडियो की जांच के बाद ब्यूरो ने राजाराम गुर्जर (जयपुर ग्रेटर नगर निगम की तत्कालीन मेयर के पति), संदीप व ओमकार सप्रे (दोनों सेवा प्रदाता कम्पनी ‘‘बीवीजी कम्पनी’’ के प्रतिनिधि) व अन्य उपस्थित निम्बाराम व अन्य के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 के प्रावधानों व सहपठित धारा 120बी भा.द.सं. में ब्यूरो मुख्यालय में प्रकरण दर्ज किया।

वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने कहा था कि कंपनी नगर निगम के भुगतान संबंधी ऐसी किसी बातचीत में शामिल नहीं हैं। राज्य सरकार ने नगर निगम आयुक्त के साथ कथित दुर्व्यवहार करने के मामले में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को छह जून को निलंबित कर दिया था।

इस बीच विधान सभा में भाजपा के प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सेवा में लगे राष्ट्रवादी संगठन की छवि खराब करने और वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिये प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को विधानसभा से लेकर सड़कों तक उठायेगी।

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने जानबूझ कर आरएसएस को निशाना बनाया है और भाजपा सभी स्तरों पर मामले को उठायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress demands arrest of senior RSS leader in commission case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे