पहली बार पंजाब में दलित मुख्यमंत्री, चरणजीत चन्नी नए सीएम, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी बधाई
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 19, 2021 18:55 IST2021-09-19T18:38:23+5:302021-09-19T18:55:10+5:30
कांग्रेस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

कांग्रेस आलाकमान ने चन्नी के नाम पर मुहर लगाई।
चंडीगढ़ः पंजाबकांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने रविवार को ट्वीट किया।
यह फैसला राज्य पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बीच बार-बार अपमान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद आया है। एआईसीसी महासचिव हरीश रावत ने अपने ट्वीट में कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाबकांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है।"
"Charanjit Singh Channi has been unanimously elected as the Leader of the Congress Legislature Party of Punjab," tweets senior Congress leader Harish Rawat pic.twitter.com/NagUa97LhI
— ANI (@ANI) September 19, 2021
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नवनियुक्त नेता राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले, राज्य के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चलने की चर्चा थी, हालांकि ऐन मौके पर कांग्रेस आलाकमान ने चन्नी के नाम पर मुहर लगाई।
Punjab CM-designate Charanjit Singh Channi's family reaches Punjab Raj Bhavan- Governor's House, Chandigarh pic.twitter.com/xQWLBVW9KE
— ANI (@ANI) September 19, 2021
सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी के नाम की जोरदार पैरवी की और फिर राहुल गांधी ने दिल्ली में लंबी मंत्रणा के बाद चन्नी के नाम को मंजूरी दी। चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
Captain Amarinder Singh, who resigned as Punjab CM yesterday extends his wishes to new CM-designate Charanjit Singh Channi, tweets "I hope he’s able to keep the border state of Punjab safe and protect our people from the growing security threat from across the border." pic.twitter.com/iBtuRVttpa
— ANI (@ANI) September 19, 2021
कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?
48 वर्षीय चरणजीत सिंह चन्नी प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली अकाली-भाजपा सरकार के दौरान पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं। अमरिंदर सिंह में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रहे चन्नी काफी समय से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कटु आलोचक हैं।
उन्हें पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू का करीबी सहयोगी माना जाता है, जो पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ आमने-सामने हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह अगले मुख्यमंत्री के लिए सिद्धू के नाम का विरोध करेंगे, क्योंकि उनके पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, सेना प्रमुख बाजवा के साथ संबंध थे और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा।
चन्नी को मेरी शुभकामनाएं, आशा है कि पंजाब की सीमा को सुरक्षित रखने में समर्थ हैं: अमरिंदर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने पार्टी विधायक दल का नया नेता चुने जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह पंजाब की सीमा और लोगों की सुरक्षा करने में समर्थ हैं। सिंह के मीडिया सलाहकार के मुताबिक, अमरिंदर ने कहा, ‘‘चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि वह पंजाब की सीमा को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में समर्थ हैं।’’
Supporters of new Punjab CM-designate Charanjit Singh Channi celebrate outside Governor's house in Chandigarh pic.twitter.com/KLVUWpellP
— ANI (@ANI) September 19, 2021
कांग्रेस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया।