लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस संकट: राहुल से मुलाकात के बाद गहलोत को उम्मीद, सकारात्मक परिणाम आएंगे नजर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 2, 2019 07:35 IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी साफ किया कि मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान राहुल को यह आश्वस्त किया गया कि चुनाव के दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत की, उन्होंने जो मुद्दे उठाए वह सही और जमीनी मुद्दे थे, लेकिन भाजपा ने धर्म और सेना की आड़ में जिस तरह वातावरण बनाया वह पूरी तरह झूठ पर आधारित था जिसका मुकाबला कांग्रेस नहीं कर सकी.

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्रियों ने राहुल से आग्रह किया कि वे अपने पद पर बने रहेअशोक गहलोत ने अन्य मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में दावा किया कि राहुल ने धैर्यपूर्वक उनकी बातों को सुना है

अध्यक्ष पद छोड़ने की जिद पर अड़े राहुल गांधी के सामने आज उस समय बड़ा संकट खड़ा हो गया जब कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इन मुख्यमंत्रियों ने राहुल से आग्रह किया कि वे अपने पद पर बने रहे अन्यथा सभी मुख्यमंत्री अपना-अपना पद छोड़ देंगे.

सोमवार शाम दिल्ली में राहुल के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, अमरिंदर सिंह और नारायण सामी ने एक स्वर से राहुल को समझाने की कोशिश की कि उनके अलावा कोई दूसरा नेता इस संकट की घड़ी में पार्टी को नहीं उबार सकता है अत: वे इस्तीफा देने की जिद छोड़कर पार्टी में आमूल-चूल परिवर्तन कर इसे नए सिरे से खड़ा करें.

सूत्र बताते हैं कि बावजूद इसके राहुल अपना पद छोड़ने की जिद पर अड़े नजर आए. धैर्यपूर्वक बातें सुनीं, सकारात्मक परिणाम जल्द दिखेगा: गहलोत बैठक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्य मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में दावा किया कि राहुल ने धैर्यपूर्वक उनकी बातों को सुना है और इसका सकारात्मक परिणाम जल्दी ही नजर आएगा.

गहलोत ने यह भी साफ किया कि मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान राहुल को यह आश्वस्त किया गया कि चुनाव के दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत की, उन्होंने जो मुद्दे उठाए वह सही और जमीनी मुद्दे थे, लेकिन भाजपा ने धर्म और सेना की आड़ में जिस तरह वातावरण बनाया वह पूरी तरह झूठ पर आधारित था जिसका मुकाबला कांग्रेस नहीं कर सकी.

गहलोत ने यह भी साफ किया कि चुनाव परिणामों के बाद ही उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश राहुल के सामने कर दी थी. अमरिंदर से शिकायत नहीं! भले ही सभी मुख्यमंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश कर दी हो, लेकिन सूत्रों का दावा था कि पंजाब को लेकर राहुल सकारात्मक रुख अपनाए हुए हैं और उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि वे अपने राज्य से 8 सांसदों को जीत दिलाने में सफल रहे हैं.

कश्मीर के नेताओं से भी मिले राहुल: इससे पूर्व राहुल ने आज कश्मीर के नेताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, गुलाम अहमद मीर के अलावा दूसरे नेता मौजूद थे. इन नेताओं से मुलाकात करते समय राहुल का पूरा ध्यान राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों पर केंद्रित था. नतीजा समूची चर्चा चुनावों की तैयारियों और उसके लिए बनाई जाने वाली रणनीति पर केंद्रित रहा.

टॅग्स :कांग्रेसराहुल गांधीअशोक गहलोतकमलनाथराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं