कांग्रेस ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, साथ ही गिनाई विफलताओं की भी लिस्ट, पूछा- इसे क्या नाम दें

By शीलेष शर्मा | Updated: September 17, 2021 18:56 IST2021-09-17T18:56:24+5:302021-09-17T18:56:24+5:30

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विफलताओं को गिनाते हुए पूछा कि मोदी के जन्मदिन को क्या नाम दिया जाये।

Congress congratulates PM Narendra Modi on birthday listed list of failures also | कांग्रेस ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, साथ ही गिनाई विफलताओं की भी लिस्ट, पूछा- इसे क्या नाम दें

पीएम मोदी के जन्मदिन पर काग्रेस ने साधा उन पर निशाना (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने उनको बधाई तो दी लेकिन साथ ही कड़ी आलोचना करते हुये मोदी के शासन की खामियों और विफलताओं की लंबी फेहरिस्त भी गिना दी। 

पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विफलताओं को गिनाते हुए पूछा कि मोदी के जन्मदिन को क्या नाम दिया जाये। उन्होंने कहा कि नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस, अदम्य साहसी इंदिरा गांधी के जन्मदिन को 'कौमी एकता दिवस' के रूप में, राजीव के जन्मदिन को, 'सद्भावना दिवस' और अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को 'सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि मोदी के कार्यकाल में उपलब्धि जैसी कोई चीज है ही नहीं। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीते 7 सालों में आंखों के सामने  रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खाते होनहार युवा, शोषित किसान, बंद उद्योग, ऑक्सीजन के बिना तड़प-तड़प कर दम तोड़ते लोग, महंगाई से जूझती जनता, गैस छोड़ चूल्हा फूंकती महिलाएँ, बड़े सरकारी उपक्रम ऑन सेल, भाजपा के फ्रंटल बनी ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और कुछ ख़ास चिर परिचित बड़े पूंजीपतियों के चेहरे ही नजर के सामने आते हैं।

किसान आंदोलन का भी कांग्रेस ने किया जिक्र

किसानों का जिक्र करते हुए श्रीनेत ने कहा आज 9 महीने से ऊपर देश का किसान सड़कों पर आंधी, पानी, जाड़ा, गर्मी की परवाह किए बिना अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। श्रीनेत ने कहा-आपने सड़कें खुदवाई, उनको मवाली- आतंकी कहा, उनके सिर तक फोड़ने के निर्देश दिए- 600 से ज्यादा किसान शहीद हो गए पर आपके मुंह से सहानुभूति का एक शब्द ना निकला। 

पार्टी प्रवक्ता ने बेरोज़गारी, महंगाई की बात की। साथ ही सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग को भी गिनाया और पूछा कि क्या मोदी के जन्मदिन को इन्हीं नामों से पुकारा जाए।

Web Title: Congress congratulates PM Narendra Modi on birthday listed list of failures also

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे