कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद ब्रिटिश नेता के कश्मीर पर विवादित बयान अब बढ़ता नजर आ रहा है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस हमला किया है। अब कांग्रेस ने भी इस पर जवाब पेश किया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा ने 6 अगस्त के अपने प्रस्ताव में कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया था।
कांग्रेस नेता ने कहा था कि कश्मीर से जुड़ा कोई भी मामला आंतिरक मामला है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का कहना है कि वह लेबल पार्टी से कश्मीर संबंधी प्रस्ताव का विरोध जताने के लिए मिले थे।
कांग्रेस नेता का कहा है कि पार्टी इस मामले में रुख साफ कर चुकी है। किसी भी समूह या दूसरे अन्य व्यक्ति का इससे कोई लेना देना नहीं है। हम इस मामले में बाहरी किसी के दावों को खारिज कर रहे हैं। हम हर तरह से पार्टी के लेबल को इस मामले पर साफ करना चाहते थे।