लाइव न्यूज़ :

मप्र में कांग्रेस ने लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया और निकाली तिरंगा यात्रा

By भाषा | Updated: March 20, 2021 19:50 IST

Open in App

भोपाल, 20 मार्च मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के गिरने के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शानिवार को प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया और इस दिवस को लोकतंत्र सम्मान दिवस के तौर पर मनाया ।

मालूम हो कि आज से ठीक एक साल पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके 22 समर्थक विधायकों के कांग्रेस छोड़ने से प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी।

सिंधिया और उनके समर्थक कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये और प्रदेश में 15 महीने के अंतराल के बाद एक फिर भाजपा की सरकार बनी थी ।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘वर्ष 2018 में जनता ने वोट देकर नई ऊर्जा के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी। लोगों की उम्मीदों और हमारे वचनों को पूरा करने का कार्य हमने शुरू किया और हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किये वो सब आपको सामने हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यों और जनहित के निर्णयों ने भाजपा के 15 साल के झूठ और ध्यान भटकाने की नीति की पोल सबके सामने खोल दी।’’

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में हो रहे चौतरफा विकास के डर से भाजपा ने जनादेश को नकारते हुए सौदे की सरकार बनाई।

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष के सौदे की राजनीति का संज्ञान मुझे था और मेरे पास उस वक्त दो विकल्प थे। या तो मैं भी सौदेबाजी करूं और एक खरीदी हुई सरकार बनाऊं या फिर लोकतंत्र और संविधान के सम्मान को बचाऊं।’’

कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैंने दूसरा विकल्प चुना और 20 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर लोकतंत्र की लाज को बचाया, वहीं विपक्ष ने मध्य प्रदेश के माथे पर कलंक लगाते हुए सौदे की सरकार बनायी और संविधान की आत्मा को मारने का कार्य किया।’’

उन्होंने कहा कि आज उस घटना को एक वर्ष पूरा हुआ है और हम सभी के लिये यह गौरव का विषय है कि हमने लोकतंत्र के सम्मान को जीवित रखा इसलिये आज का दिन ‘‘लोकतंत्र के सम्मान का दिवस’’ है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिये हमेशा संघर्षरत रहेगी। जनता के सहयोग से प्रदेश में जो विकास कार्य कांग्रेस शासन में शुरू किये गये थे, कांग्रेस की सरकार बनते ही उन विकास योजनाओं को पूरा करेंगे।

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया और राज्यभर में तिरंगा सम्मान यात्रा आयोजित की गयी। गुप्ता ने कहा कि सभी कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी