मालदा (पश्चिम बंगाल) 11 अप्रैल पश्चिम बंगाल में माणिकचक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद मुत्ताकीन आलम पर प्रचार के दौरान बदमाशों ने कथित रूप से हमला कर दिया।
कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि आलम के साथ मौजूद पार्टी सांसद अबू हसीम खान चौधरी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
जिला कांग्रेस नेतृत्व ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थक हमले के लिए जिम्मेदार हैं। सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है।
माणिचक विधानसभा सीट पर अंतिम चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।