चिदंबरम के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कहा- बीजेपी सरकार ने CBI-ED को व्यक्तिगत बदला लेने वाली एजेंसी में तब्दील किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2019 10:58 IST2019-08-22T10:56:20+5:302019-08-22T10:58:08+5:30

पी. चिदंबरम के समर्थन में कांग्रेस उतर आई है और उसने जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम पर कोई FIR दर्ज नहीं है। पी चिदंबरम का नाम कहीं नहीं है।

Congress came out in support of p Chidambaram, BJP government CBI-ED action personal revenge | चिदंबरम के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कहा- बीजेपी सरकार ने CBI-ED को व्यक्तिगत बदला लेने वाली एजेंसी में तब्दील किया

File Photo

Highlightsकांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार सीबीआई और ईडी को व्यक्तिगत बदला लेने वाला एजेंसी में तब्दील कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह लोकतंत्र की हत्या है, अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। हम देख रहे हैं कि किस तरह से बीजेपी की सरकार इसपर से ध्यान हटाने के लिए काम कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार सीबीआई और ईडी को व्यक्तिगत बदला लेने वाला एजेंसी में तब्दील कर दिया है। देश के पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री को गिरफ्तार किया गया है, यह मोदी सरकार के व्यक्तिगत बदला के लिए किसी भी हद तक गिर जाने का सबूत है।

उन्होंने कहा है कि यह लोकतंत्र की हत्या है, अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। हम देख रहे हैं कि किस तरह से बीजेपी की सरकार इसपर से ध्यान हटाने के लिए काम कर रही है। देश का हर सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है, फैक्ट्रियां, व्यापार, बिजनेस में तालाबंदी हो रही है जिससे ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार ने ये प्रपंच रचा है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम पर कोई FIR दर्ज नहीं है। पी चिदंबरम का नाम कहीं नहीं है। कार्ति चिदंबरम के निवास पर चार बार रेड डाला जा चुका है, 20 बार से ज्यादा कार्ति ईडी-सीबीआई के सामने पेश हो चुके हैं, लेकिन कोई भी सबूत जांच एजेंसी जनता के समक्ष पेश नहीं कर सकी। ये केस 12 साल पुराना है, 6 साल से मोदी सरकार हैं, 2019 में गिरफ्तारी का क्या मतलब है। 

उन्होंने कहा कि देश में तमाशे के लिए पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया। चिदंबरम को गिरफ्तार करने का ना सबूत है और ना कोई भी आधार है। 40 साल से देश की सेवा करने पी चिदंबरम के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, जांच एजेंसियां अभी तक कोई आरोप पत्र दायर नहीं कर पाई है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम जी का अपराध यह है कि वह देश के लोगों को अर्थव्यवस्था के बारे में आगाह कर रहे हैं. देश के किसानों के साथ अब तो बिजनेसमैन भी आत्महत्या कर रहे हैं। लोगों की आवाज उठाने वाले को बीजेपी प्रताड़ित कर रही है। जो आवाज उठाएगा उसे बंद कर दिया जाएगा, निर्ममतापूर्वक कुचल दिया जाएगा।

Web Title: Congress came out in support of p Chidambaram, BJP government CBI-ED action personal revenge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे