अन्ना प्राणि उद्यान की दो शेरनियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Updated: June 10, 2021 12:17 IST2021-06-10T12:17:23+5:302021-06-10T12:17:23+5:30

Confirmation of corona virus infection in two lionesses of Anna Zoological Park | अन्ना प्राणि उद्यान की दो शेरनियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

अन्ना प्राणि उद्यान की दो शेरनियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

बरेली (उत्तर प्रदेश), 10 जून चेन्नई स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान की दो शेरनियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि एक शेर ‘डिस्टेंपर पॉजिटिव’ पाया गया है।

बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) की प्रयोगशाला में हुई नमूनों की जांच में इसका पता चला है।

संस्थान के निदेशक डॉक्टर के.पी. सिंह ने बताया कि अन्ना प्राणी उद्यान से बाघ के चार, शेरनी के दो और शेर का एक नमूना जांच के लिये भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि जांच में दोनों शेरनियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक शेर में पैरामाइक्सोवायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बेहद संक्रामक वायरस है जो जानवरों में ‘कैनाइन डिस्टेंपर’ बीमारी का कारण बनता है। वहीं, चारों बाघों में से किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया।

सिंह ने बताया कि इसकी सूचना अन्ना प्राणी उद्यान के अधिकारियों को भेज दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Confirmation of corona virus infection in two lionesses of Anna Zoological Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे