पंजाब के एसएएस नगर जिले में पोल्ट्री पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टिः केंद्र

By भाषा | Updated: January 28, 2021 20:27 IST2021-01-28T20:27:13+5:302021-01-28T20:27:13+5:30

Confirmation of bird flu in poultry birds in SAS Nagar district of Punjab: Center | पंजाब के एसएएस नगर जिले में पोल्ट्री पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टिः केंद्र

पंजाब के एसएएस नगर जिले में पोल्ट्री पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टिः केंद्र

नयी दिल्ली, 28 जनवरी केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के साहिबज़ादा अजित सिंह (एसएएस) नगर जिले में पोल्ट्री पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के सोपोर में कौवों में जबकि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के मोर तथा नांदेड़ जिले में उल्लू में यह बीमारी पाई गई है।

अबतक नौ राज्यों--केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखड़, गुजरात उत्तर प्रदेश व पंजाब -- के पोल्ट्री परिंदों में बर्ड फ्लू पाया गया है।

12 राज्यों में इस बीमारी के कौवों और प्रवासी पक्षियों जैसे अन्य परिंदों में होने की पुष्टि हुई है।

भारत में बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूंज़ा सितंबर से मार्च के बीच देश में आने वाले प्रवासी पक्षियों के जरिए फैलता है।

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश और गुजरात के प्रभावित क्षेत्रों में नियंत्रण और रोकथाम अभियान चल रहा है।

उसमें कहा गया है कि उन स्थानों पर निगरानी का काम चल रहा है जहां पोल्ट्री पक्षियों को छोड़कर अन्य प्रजातियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।

गुजरात के राजकोट और जूनागढ़ जिले से मोरनी और तीतर के नमूनों में एवियन इन्फ्लुएंज़ा की पुष्टि नहीं हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि उन किसानों को मुआवज़ा दिया जाता है, जिनके पोल्ट्री पक्षियों, अंडों और पोल्ट्री चारे को राज्य की विशेष कार्य योजना के अनुसार निपटाया / निस्तारित किया जाता है।

उसने कहा कि केंद्र सरकार ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से एवियन इन्फ्लुएंज़ा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Confirmation of bird flu in poultry birds in SAS Nagar district of Punjab: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे