पुडुचेरी, 12 दिसंबर पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण को अनिवार्य बनाने वाला नियम प्रभावी हो गया है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण का प्रमाणपत्र साथ रखने को कहा क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारी इसकी जांच कर सकते हैं।
टीकाकरण अभियान के कार्यान्वयन को देखने के लिए विल्यानूर स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचीं उपराज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सरकार पुडुचेरी को पूर्ण टीकाकरण वाले केंद्रशासित प्रदेश के रूप में देखना चाहती है।’’ उन्होंने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जाएंगे।
केंद्रशासित प्रदेश ने पिछले सप्ताह यहां टीकाकरण को अनिवार्य करने की घोषणा की थी और कहा था टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।