आइजोल में पूर्ण लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: June 5, 2021 21:36 IST2021-06-05T21:36:04+5:302021-06-05T21:36:04+5:30

Complete lockdown in Aizawl extended till 14 June | आइजोल में पूर्ण लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया गया

आइजोल में पूर्ण लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया गया

आइजोल, पांच जून मिजोरम सरकार ने शनिवार को राजधानी आइजोल में पूर्ण लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया क्योंकि कोविड-19 को नियंत्रित करने के प्रयासों के बावजूद राज्य में इसके मामले बढ़ रहे हैं।

सरकार के आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के मामलों में जहां कमी नहीं आई है और हाल के दिनों में होने वाली मौतों की संख्या बढ़ी है, ऐसे में यह जरूरी समझा गया कि लोगों की आवाजाही और गतिविधियों को कम करने के लिए लगाए गए मौजूदा प्रतिबंधों को जारी रखा जाए ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

आदेश में कहा गया है कि 29 मई को जारी किए गए लॉकडाउन दिशानिर्देशों को 14 जून की सुबह 4 बजे तक सख्ती से लागू किया जाएगा। आइजोल में मौजूदा पूर्ण लॉकडाउन 7 जून को हटाया जाना था। 29 मई को जारी आदेश के अनुसार, आइजोल नगर निगम (एएमसी) क्षेत्र में रहने वाले लोग कुल लॉकडाउन के दौरान अपने घरों या परिसर से बाहर नहीं निकलेंगे।

एएमसी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को हर सुबह खोलने की अनुमति दी जाएगी और कृषि बीज और उपकरण, स्कूल पाठ्यपुस्तकों, मोटर वर्कशॉप और स्पेयर पार्ट्स से संबंधित दुकानें मंगलवार सुबह 5 से शाम 5 बजे के बीच खुलेंगी।

इसमें कहा गया है कि निर्माण सामग्री, कंप्यूटर, मोबाइल से संबंधित दुकानें शुक्रवार को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे के बीच खोली जाएंगी। आदेश में कहा गया है कि सब्जी और मांस बाजारों को शुक्रवार को खोलने की अनुमति है।

आदेश के अनुसार अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक, प्रयोगशाला, फार्मेसियों, औषधालय, बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों, डाकघरों, फिलिंग स्टेशन, एलपीजी स्टोर हाउस, उचित मूल्य की दुकान, पशु चारा स्टोर को प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

इस बीच, शनिवार को कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत की सूचना मिली, जिससे राज्यों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई।

मिजोरम ने शनिवार को कोविड-19 के 236 मामले सामने आये जिससे राज्यों में संक्रमितों की संख्या 13,300 हो गई। राज्य में अब 3,316 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि 9,932 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Complete lockdown in Aizawl extended till 14 June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे