फिल्म “83” के निर्माताओं के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज
By भाषा | Updated: December 10, 2021 01:27 IST2021-12-10T01:27:26+5:302021-12-10T01:27:26+5:30

फिल्म “83” के निर्माताओं के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज
मुंबई, नौ दिसंबर संयुक्त अरब अमीरात स्थित एक वित्तीय कंपनी ने बॉलीवुड की आगामी फिल्म “83” के निर्माताओं के विरुद्ध यहां धोखाधड़ी की एक शिकायत दर्ज कराई है।
फ्यूचर रिसोर्स एफजेडई ने फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 तथा 120बी के तहत मामले में कार्रवाई के लिए अंधेरी की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत का रुख किया है। शिकायत में विबरी मीडिया और उसके निदेशकों तथा अन्य का नाम है।
शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने “83” का निर्माण किया और शिकायतकर्ताओं को फिल्म के अधिकार देने में धोखाधड़ी की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।