पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेलियाघाटा 33 पल्ली में सांप्रदायिक सौहार्द व भाई चारे की एक तस्वीर देखी गई थी, जहां दुर्गा पूजा पंडाल में मंत्रों का उच्चारण, चर्च की घंटी और अज़ान के रिकॉर्डिंग प्ले की गई थी। अब इस मामले को लेकर शिकात दर्ज कराई गई है और इसे राजनीतिक मामला करार दिया गया है।
वकील शांतनु सिंह ने 'अज़ान' की रिकॉर्डिंग प्ले करने को लेकर दुर्गा पूजा पंडाल समिति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कोई भी मुस्लिम हर 5 मिनट में प्ले जाने वाले 'अज़ान' की सराहना नहीं करेगा। यह पूरी तरह से राजनीतिक है।
उन्होंने कहा कि मुझे बताइए कि पूजा पंडाल में अज़ान खेलना सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने में कैसे मदद करेगा? मैंने व्यक्तिगत तौर पर यह शिकायत दर्ज करवाई है। अगर मस्जिद से गीता का पाठ किया जाता है तो मुझे दुख होगा, इसी तरह मुझे दुख है कि 'अज़ान' दुर्गा पूजा पंडाल में प्ले की जा रही है।