जम्मू-कश्मीर के अस्पताल में गायों को दिखाने वाले वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज
By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:11 IST2021-05-19T17:11:15+5:302021-05-19T17:11:15+5:30

जम्मू-कश्मीर के अस्पताल में गायों को दिखाने वाले वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज
जम्मू, 19 मई जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अधिकारियों ने एक जांच के बाद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें पता चला है कि प्रशासन की छवि खराब करने के लिए एक अस्पताल के अंदर गायों को जानबूझकर रखा गया था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिला अस्पताल रामबन के बाह्य रोगी विभाग का 20 सेकंड का एक कथित वीडियो 16 मई को सोशल मीडिया पर डाला गया था, जिसमें इमारत के अंदर मवेशी दिखाई दे रहे थे।
रामबन के उपायुक्त मुसरत इस्लाम ने तुरंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) द्वारा जांच करवाने के आदेश दिए गये। सीएमओ ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि वीडियो को गुप्त रूप से शूट किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, रविवार के दिन अस्पताल प्रशासन की छवि खराब करने के लिए गायों को जानबूझकर ओपीडी के अंदर बंद कर दिया गया था।
जांच रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने कहा कि रामबन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है ताकि वीडियो बनाने वाले बदमाशों पर कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।