कोमोरोस के तटरक्षक बल के कमांडर ने भावी भारतीय नौसेना प्रमुख से मुलाकात की

By भाषा | Updated: November 12, 2021 21:01 IST2021-11-12T21:01:27+5:302021-11-12T21:01:27+5:30

Comoros Coast Guard Commander calls on future Indian Navy Chief | कोमोरोस के तटरक्षक बल के कमांडर ने भावी भारतीय नौसेना प्रमुख से मुलाकात की

कोमोरोस के तटरक्षक बल के कमांडर ने भावी भारतीय नौसेना प्रमुख से मुलाकात की

मुंबई, 12 नवंबर कोमोरोस के तटरक्षक बल के कमांडर मोउदजिब रहमाने अदैनी ने भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल आर हरि कुमार से मुलाकात की और आतंकवाद एवं समुद्री डकैतों से निपटने में सहयोग के तरीकों पर चर्चा की। अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि वाइस एडमिरल कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नामित किया गया है।

नौसेना द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बृहस्पतिवार को हुई मुलाकात के दौरान दोनों शीर्ष अधिकारियों ने आपसी हित के विभिन्न मुद्दों, जैसे द्विपक्षीय सहयोग स्थापित करने, प्रशिक्षण, नौसेना और समु्द्री अवसंरचना का विकास, आतंकवाद और समुद्री डकैती से निपटने में सहयोग पर चर्चा की।

कोमोरोस के कमांडर मुंबई पहुंचने से पहले भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण में शामिल हुए थे।

नौसेना ने कहा कि हिंद महासागर के दोनों अहम देशों के बीच इलाके के समुद्री कारोबार की रक्षा के लिए समुद्री सहयोग अहम है।

गौरतलब है कि वाइस एडमिरल कुमार 30 नवंबर को भारतीय नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Comoros Coast Guard Commander calls on future Indian Navy Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे