राजस्थान : रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव से बूंदी में तनाव,महंत को मिला धमकी भरा पत्र
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 27, 2018 12:04 IST2018-03-27T12:04:30+5:302018-03-27T12:04:30+5:30
राजस्थान के बूंदी जिले में रामनवमी के अवसर पर दो समुदायों में आपसी झड़प हुई है। खबर के मुताबिक मानदाता छतरी पर पूजा करने को लेकर दो समुदाय मे झड़प चल रही है

राजस्थान : रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव से बूंदी में तनाव,महंत को मिला धमकी भरा पत्र
बूंदी (27 मार्च): राजस्थान के बूंदी जिले में रामनवमी के अवसर पर दो समुदायों में आपसी झड़प हुई है। खबर के मुताबिक मानदाता छतरी पर पूजा करने को लेकर दो समुदाय मे झड़प चल रही है जिस पर इस मामले मे उग्र रूप लिया है। वहीं, इस मामले ने हिंसा का रूप और तब लिया जब दो समुदायो में चल रहे इस हंगामे के बीच अब वहां के एक महंत को गुमनाम खत मिला।
महंत को मिली इस धमकी के बाद यहां माहौल गरमा गया है। इस धमकी में 31 मार्च को मानदाता छतरी को विस्फोट से उड़ाने की बात और आतंकियो के बूंदी मे घुसाने की बात कही गई है। अभी पुलिस इस खत की जांच कर ही रही थी कि रामनवमी के दिन शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी हो गयी और दोनों समुदायो मे तनाव फैल गया।
बीते 22 मार्च को ये खत महंत रामलखन दास महाराज के पास आया है। इस खत में महंत को मारने और मानदाता छतरी को बम से उड़ाने के साथ ही शहर मे आतंकियो के आने की बात कही गई है। धमकी मिलने के बाद महंत ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।
जानें क्या है मामला
इलाके में रामनवमी शोभायात्रा में दो समुदायों में पथराव होने के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई। हिंसा न बढ़े इसलिए इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात है। वहीं, रविवार को मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। अस्पताल के बाहर देर रात तक लोगों की भीड़ रहने से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पथराव के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर बंद के दौरान सुबह धानमंडी रोड़ पर लोगों ने टायर जलाकर अपना विरोध जताया।वहीं, प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने को कहा है।