जींद में कोरोना वायरस से बचाव के नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए समिति गठित

By भाषा | Updated: March 17, 2021 17:40 IST2021-03-17T17:40:02+5:302021-03-17T17:40:02+5:30

Committee constituted to strictly implement the rules of Corona virus protection in Jind | जींद में कोरोना वायरस से बचाव के नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए समिति गठित

जींद में कोरोना वायरस से बचाव के नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए समिति गठित

जींद, 17 मार्च हरियाणा के जींद में कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने महामारी से बचाव के नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए एक समिति का गठन किया है।

उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से मिल रहे हैं, ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस समिति में डीएसपी पुष्पा खत्री, उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य जिले में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे और संस्थानों एवं संगठनों को एसओपी के नियमों का पालन करने के निर्देश जारी करेंगे।

दहिया ने बताया कि समिति जिले में धार्मिक कार्यक्रमों, शादी समारोह, शोक सभाओं इत्यादि पर पैनी नजर रखेगी ताकि ऐसे कार्यक्रमों में अधिक संख्या में लोग जमा न हो।

समिति के सदस्यों का कहना है कि मास्क न लगाने वाले लोगों पर जुर्माना किया जाएगा तथा अन्य नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee constituted to strictly implement the rules of Corona virus protection in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे