भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए गठित समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

By भाषा | Updated: July 26, 2021 21:19 IST2021-07-26T21:19:05+5:302021-07-26T21:19:05+5:30

Committee constituted to improve recruitment process submitted report to Chief Minister | भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए गठित समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए गठित समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

जयपुर, 26 जुलाई राजस्थान में भर्ती प्रक्रिया को मजबूत बनाने एवं उसमें सुधार करने के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंप दी है।

समिति के अध्यक्ष एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एम एल कुमावत ने सोमवार शाम को यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपी।उल्लेखनीय है कि गहलोत ने विभिन्न राजकीय सेवाओं में भर्ती की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने तथा राज्य लोक सेवा आयोग और राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित कैलेण्डर के अनुरूप भर्तियों को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से यह उच्च स्तरीय समिति गठित करने के निर्देश दिए थे।

साथ ही, भर्ती परीक्षाओं में नकल एवं पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के उपाय, विभिन्न सेवा नियमों की समीक्षा करने, समान पात्रता परीक्षा तथा भर्ती प्रक्रिया में न्यायिक विवादों को उत्पन्न होने से रोकने के संबंध में सुझाव देने सहित भर्ती प्रक्रिया म सुधार से संबंधित अन्य विषय भी समिति के कार्यक्षेत्र में निर्धारित किए गए।

कुमावत ने बताया कि समिति को एक माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर एवं लॉकडाउन की परिस्थितियों के मद्देनजर रिपोर्ट प्रस्तुत करने में दो माह का अतिरिक्त समय लगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee constituted to improve recruitment process submitted report to Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे