कर्नाटक सीमा पर तमिलनाडु के नाम वाले बोर्ड तोड़ने के मामले में सर्वेक्षण के लिए समिति गठित

By भाषा | Updated: January 20, 2021 19:15 IST2021-01-20T19:15:41+5:302021-01-20T19:15:41+5:30

Committee constituted for survey in case of breaking the board named after Tamil Nadu on Karnataka border | कर्नाटक सीमा पर तमिलनाडु के नाम वाले बोर्ड तोड़ने के मामले में सर्वेक्षण के लिए समिति गठित

कर्नाटक सीमा पर तमिलनाडु के नाम वाले बोर्ड तोड़ने के मामले में सर्वेक्षण के लिए समिति गठित

इरोड (तमिलनाडु), 20 जनवरी कर्नाटक के एक गुट द्वारा तमिलनाडु के नाम वाले साइन बोर्डों को क्षतिग्रस्त किये जाने के कुछ दिन बाद जिला प्रशासन ने पड़ोसी राज्य की सीमा से लगे इलाकों में सर्वेक्षण करने के लिए एक समिति का गठन किया है।

जिला कलेक्टर सी काथिरावन ने बुधवार को कहा कि समिति के सदस्य पश्चिमी जिले में थलावड़ी और बरगर क्षेत्रों में सभी सीमावर्ती इलाकों में जाएंगे और पड़ोसी राज्य की क्षेत्रीय सीमाओं के अंदर लगाए गए किसी साइन बोर्ड या नाम वाले बोर्ड का पता लगाकर उसे हटाने के लिए कदम उठाएंगे, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि समिति में राजस्व और राजमार्ग विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। वे ऐसे बोर्ड हटाने तथा उन्हें तमिलनाडु की सीमाओं में, राज्य की सीमा से महज कुछ मीटर की दूरी पर फिर से लगाने के लिए कदम उठाएंगे।

समिति का गठन मंगलवार को किया गया था।

गौरतलब है कि थलावड़ी तालुका के बिनापुरम इलाके में लगे राजमार्ग विभाग और इरोड जिला पंचायत परिषद के तमिल एवं अंग्रेजी भाषा में लिखे साइनबोर्डों को उपद्रवियों ने रविवार को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

इससे पहले, 10 जनवरी को कन्नड चालुवली वटल पक्ष के नेता वट्टल नागराज के नेतृत्व में एक गुट ने रामपुरा क्षेत्र तथा थलावड़ी तालुका में साइनबोर्ड में ऐसी ही तोड़फोड़ की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee constituted for survey in case of breaking the board named after Tamil Nadu on Karnataka border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे