लड़कियों की विवाह की आयु का आकलन करने वाली समिति ने पीएमओ, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी

By भाषा | Updated: January 19, 2021 20:26 IST2021-01-19T20:26:10+5:302021-01-19T20:26:10+5:30

Committee assessing girls' marriage age submitted report to PMO, Ministry of Women and Child Development | लड़कियों की विवाह की आयु का आकलन करने वाली समिति ने पीएमओ, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी

लड़कियों की विवाह की आयु का आकलन करने वाली समिति ने पीएमओ, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी

नयी दिल्ली, 19 जनवरी लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु का आकलन करने के लिए गठित समिति ने अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री कार्यालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को भेज दी हैं। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि समिति ने लड़कियों के विवाह की उम्र बढ़ाने की पुरजोर सिफारिश की है।

एक अधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय समिति की सिफारिशों पर विचार कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार इस बारे में विचार कर रही है महिलाओं की शादी के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए।

उन्होंने कहा था, ‘‘हमने हमारी बेटियों के विवाह के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए समिति का गठन किया है। समिति जब रिपोर्ट जमा करेगी तब हम उचित फैसला लेंगे।’’

वर्तमान में महिलाओं के लिए विवाह करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।

पिछले साल जया जेटली की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कार्यबल का गठन किया गया था। उसे अपनी रिपोर्ट 31 जुलाई तक जमा करनी थी लेकिन सूत्रों ने बताया कि सिफारिशें हाल ही में जमा की गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee assessing girls' marriage age submitted report to PMO, Ministry of Women and Child Development

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे