कुपोषण के खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:52 IST2021-09-29T20:52:26+5:302021-09-29T20:52:26+5:30

Committed to tackle the menace of malnutrition: Modi | कुपोषण के खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

कुपोषण के खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

नयी दिल्ली, 29 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाल वाटिका से प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में छात्रों को पका भोजन उपलब्ध कराने की ‘पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना को बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी की सराहना की और कहा कि सरकार कुपोषण के खतरे से निपटने को प्रतिबद्ध है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कुपोषण के खतरे से निपटने के लिए हम हरसंभव काम करने को प्रतिबद्ध हैं। पीएम-पोषण को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय बहुत अहम है और इससे भारत के युवाओं का फायदा होगा।’’

यह योजना पांच वर्षों 2021-22 से 2025-26 तक के लिये है और इस पर 1.31 लाख करोड़ रूपया खर्च आएगा। प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में रेल की कुछ परियोजनाओं को मिली मंजूरी का भी उल्लेख किया और कहा कि इनसे कई समस्याओं का समाधान होगा और आर्थिक विकास को नयी गति मिलेगी।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। इससे जहां क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी, वहीं स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।’’

गुजरात में राजकोट-कनालूस रेल लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण रेल खंड पर ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा और सौराष्ट्र की जनता को लाभ मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committed to tackle the menace of malnutrition: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे