पश्चिमी कमान के कमांडर ने जम्मू में सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

By भाषा | Updated: December 13, 2020 15:00 IST2020-12-13T15:00:10+5:302020-12-13T15:00:10+5:30

Commander of Western Command took stock of security situation in Jammu | पश्चिमी कमान के कमांडर ने जम्मू में सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

पश्चिमी कमान के कमांडर ने जम्मू में सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

जम्मू, 13 दिसंबर पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह ने जम्मू की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ‘टाइगर डिविजन’ मुख्यालयों का दौरा किया और इस दौरान उन्हें जम्मू सेक्टर में अभियान और सुरक्षा संबंधित स्थितियों के बारे में जानकारी दी गयी। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल ने शुक्रवार और शनिवार को अपनी यात्रा के दौरान अग्रिम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों से बातचीत की और अभियान से जुड़ी बेहतरीन तैयारियां लगातार बनाए रखने के लिए उनकी प्रशंसा की।

प्रवक्ता के मुताबिक राइजिंग स्टार कॉर्प के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और टाइगर डिविजन जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल विजय बी नायर ने पश्चिमी कमान के कमांडर को जम्मू सेक्टर में अभियान और सुरक्षा संबंधित स्थितियों के बारे जानकारियां दीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commander of Western Command took stock of security situation in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे