भुवनेश्वर, एक फरवरी मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों के लिए ओडिशा के कुछ जिलों में जबरदस्त शीतलहर चलने को लेकर चेतावनी जारी की है।
इसके चलते राज्य सरकार ने जिलों के प्रशासन को लोगों की सहायता के मद्देनजर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि ओडिशा में निचले स्तर पर जारी उत्तर-पश्चिमी शुष्क एवं सर्द हवाओं के प्रभाव के कारण पांच फरवरी तक कई जिलों में जबरदस्त शीतलहर की संभावना है।
विभाग ने पांच फरवरी तक रात का न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस गिरने का भी अनुमान जताया है। साथ ही निश्चित जिलों के लिए ऑरेंज एवं येलो चेतावनी जारी की है।
विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यह चेतावनी अगले तीन चार दिनों के लिए जारी की गई है।
राज्य जबरदस्त ठंड की चपेट में है और नौ स्थानों पर रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।