पंजाब और हरियाणा में शीतलहर तेज हुई, अमृतसर में पारा 0.4 डिग्री तक लुढ़का

By भाषा | Updated: December 18, 2020 19:59 IST2020-12-18T19:59:35+5:302020-12-18T19:59:35+5:30

Cold wave intensifies in Punjab and Haryana, mercury dips to 0.4 degree in Amritsar | पंजाब और हरियाणा में शीतलहर तेज हुई, अमृतसर में पारा 0.4 डिग्री तक लुढ़का

पंजाब और हरियाणा में शीतलहर तेज हुई, अमृतसर में पारा 0.4 डिग्री तक लुढ़का

चंडीगढ़, 18 दिसंबर अमृतसर में पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने के साथ पंजाब और हरियाणा शुक्रवार को शीतलहर की चपेट में रहे। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार अमृतसर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे रहा। पंजाब के ही लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2 और 4.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री कम था।

दोनों की साझी राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया। हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा रहा जहां पारा 1.5 डिग्री तक लुढक गया। यह सामान्य से पांच डिग्री कम था। हिसार में न्यूनतम तापान सामान्य से पांच डिग्री नीचे तीन डिग्री दर्ज किया गया।

अंबाला, भिवानी और करनाल में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.9, चार और 3.2 डिग्री दर्ज किया गया।

चंडीगढ़ समेत इन दोनों राज्यों में अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम कम रहा और यह अधिकतर स्थानों पर 17-18 डिग्री रहा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाण और पंजाब में अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cold wave intensifies in Punjab and Haryana, mercury dips to 0.4 degree in Amritsar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे