लाइव न्यूज़ :

चक्रवात बुलबुल से ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश, अगले 6 घंटे में भारी तबाही की आशंका

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 9, 2019 15:33 IST

चक्रवाती तूफान बुलबुल: चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' आज शाम या देर रात तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने इससे 135 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।

Open in App
ठळक मुद्देतूफान पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है।चक्रवाती तूफान बुलबुल को देखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को एडवाइजरी जारी की है।

चक्रवाती तूफान बुलबुल की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है। आशंका है कि चक्रवात बुलबुल एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। चक्रवात बुलबुल की वजह से बारिश के साथ-साथ तीव्र हवा चल रही है। हालात को देखते हुए एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन को काम पर लगाया गया है। 

पीआईबी के मुताबिक कुछ जिलों में हवा की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है। यह तूफान आज सुबह पश्चिम बंगाल के पारादीप से लगभग 98 किलोमीटर और दक्षिण-पश्चिम में सागर द्वीप के 137 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित था। तूफान पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। 

चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' शनिवार शाम या देर रात तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने इससे 135 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। हालांकि मौसम विभाग ने यह भी कहा कि तूफान आज आधी रात तक धीरे-धीरे कम होने लगेगा। 

मौसम विभाग के अनुसार ‘बुलबुल’ अपने मार्ग में आने वाले तटीय क्षेत्रों और पश्चिम बंगाल के आस-पास के जिलों में तबाही मचा सकता है। घर, सड़कें, संचार और विद्युत सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। राज्य सरकार आने वाले खतरे को देखते हुए बचाव कार्य के लिए उचित कदम उठा रही है।

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे 'बुलबुल' गंगासागर के 190 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। धीरे-धीरे कमजोर हो रहा यह चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल के गंगासागर समूह और बांग्लादेश के खेपूपारा के तट को पार कर सकता है।

मौसम विभाग ने कदम उठाने के लिए ‘रेड वॉर्निंग’ जारी की और प्रशासन से यह सुनश्चित करने को कहा कि मछली पकड़ने की गतिविधियां, नौका सेवाओं आदि को पूरी तरह बंद रखा जाए। उसने प्रभावित इलाकों के लोगों से घरों में रहने की अपील भी की है।

वहीं ओडिशा में, मौसम विभाग ने अगले छह घंटों के दौरान केदारपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक और बालासोर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 

ओडिशा राज्य सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर जगतसिंहपुर और बालासोर जिलों के विभिन्न हिस्सों में 2,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

टॅग्स :मौसम रिपोर्टमौसमपश्चिम बंगालओड़िसा
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा