तटरक्षक बल ने लंका की नाव से तीन हजार करोड़ रु मूल्य के मादक पदार्थ, हथियार जब्त किए

By भाषा | Updated: March 25, 2021 21:17 IST2021-03-25T21:17:58+5:302021-03-25T21:17:58+5:30

Coast Guard seized drugs, weapons worth Rs 3,000 crore from Lanka boat | तटरक्षक बल ने लंका की नाव से तीन हजार करोड़ रु मूल्य के मादक पदार्थ, हथियार जब्त किए

तटरक्षक बल ने लंका की नाव से तीन हजार करोड़ रु मूल्य के मादक पदार्थ, हथियार जब्त किए

तिरूवनंतपुरम, 25 मार्च लक्षद्वीप के मिनिकॉय में तटरक्षक बल ने श्रीलंका की एक नाव से 3000 करोड़ रूपये मूल्य के करीब 300 किलोग्राम मादक पदार्थ, पांच एके-47 राइफल और एक हजार कारतूस जब्त किए। यह जानकारी बृहस्पतिवार को सूत्रों ने दी।

एक पखवाड़े के अंदर तटरक्षक बल द्वारा पश्चिमी तट पर इस तरह का यह दूसरा बड़ा मादक पदार्थ रोधी तस्करी अभियान है।

जब्ती 18 मार्च को की गई।

रक्षा विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति में आज बताया गया कि तटरक्षक बल ने पिछले हफ्ते मिनिकॉय में तीन संदिग्ध नौकाओं को पकड़ा था और उनसे उच्च श्रेणी की हेरोइन, राइफल और गोलियां बरामद की गई थीं।

इसने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में मादक पदार्थ की कीमत करीब 3000 करोड़ रुपये है। चालक दल के 19 सदस्यों के साथ तीनों नाव को आगे की जांच के लिए आज यहां विझिनजाम लाया गया।’’

तटरक्षक बल ने पांच मार्च को मिनिकॉय में श्रीलंका के एक पोत को पकड़ा था जिस पर चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard seized drugs, weapons worth Rs 3,000 crore from Lanka boat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे