कोयला घोटाला मामला: सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार के परिवार के सदस्यों को समन भेजा

By भाषा | Updated: March 12, 2021 18:04 IST2021-03-12T18:04:11+5:302021-03-12T18:04:11+5:30

Coal scam case: CBI summons Abhishek Banerjee's relative's family members | कोयला घोटाला मामला: सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार के परिवार के सदस्यों को समन भेजा

कोयला घोटाला मामला: सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार के परिवार के सदस्यों को समन भेजा

नयी दिल्ली, 12 मार्च सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार मेनका गंभीर के परिवार के दो सदस्यों को उस करोड़ों रुपये के कोयला चोरी मामले के सिलसिले में शुक्रवार को समन जारी किये जिसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही है। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

सूत्रों ने बताया कि बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर के पति अंकुश अरोड़ा और अंकुश के पिता पवन अरोड़ा को पूछताछ के लिए 15 मार्च को सीबीआई के समक्ष पेश होने को कहा गया है।

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने बनर्जी की पत्नी रुजिरा और पत्नी की बहन मेनका गंभीर से घोटाले में उनकी कथित संलिप्ता को लेकर फरवरी के आखिर सप्ताह में पूछताछ की थी।

बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

सूत्रों के अनुसार, गंभीर ने पूछताछ के दौरान सीबीआई को बताया कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है और उनके पति और ससुर को पता था कि क्या हो रहा है।

एजेंसी को घोटाले के सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला की तलाश है, जो फरार है। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है।

सीबीआई ने शहर और राज्य के आसनसोल और रानीगंज में स्थित माझी के कई परिसरों पर छापे मारे थे।

जांच एजेंसी का मानना है कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से संबंधित अवैध खनन हजारों करोड़ रुपये का है और यह कि इस अपराध से अर्जित धन का कुछ हिस्सा हवाला के माध्यम से लेन-देन किया गया था, जिसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच में शामिल हो गया है।

28 नवंबर, 2020 को, सीबीआई ने कोयला चोरी के मामले में 45 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे थे जिसमें पश्चिम बंगाल में स्थित जगह भी शामिल थे।

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरी है और वह तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए प्रचार कर रही है।

ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस 2011 विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सत्ता में आई थी और 2016 में भी उसने जीत का सिलसिला जारी रखा था। अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के डायमंड हार्बर से सांसद हैं और उनका पार्टी में काफी प्रभाव है। वह विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रचार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal scam case: CBI summons Abhishek Banerjee's relative's family members

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे