प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

By भाषा | Updated: December 5, 2021 21:00 IST2021-12-05T21:00:39+5:302021-12-05T21:00:39+5:30

CM Yogi reached Varanasi before PM Modi's visit | प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), पांच दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी पहुंचे और तमाम तैयारियों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं।

जिला प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी हेलीकॉप्टर से बरेका पहुंचे और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। यहां अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री ने चौबेपुर के उमरहा स्थित महामंदिर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

प्रशासन ने बताया कि यहां से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से चौन्दौली के रामगढ़ के लिए रवाना हो गए। वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री पुनः वाराणसी पहुंचे और श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CM Yogi reached Varanasi before PM Modi's visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे