गोरखपुर में सीएम योगी ने पेप्सिको की फ्रेंचाइजी का शिलान्यास किया, कहा- निवेशकों को सुरक्षा की पूरी गारंटी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 8, 2023 20:18 IST2023-04-08T20:16:50+5:302023-04-08T20:18:21+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह साल पहले गुंडे और माफिया खुलेआम कारोबारियों को डरा धमका कर उनका अपहरण कर लेते थे और प्रदेश दंगों और अराजकता के लिए जाना जाता था। लेकिन आज ऐसे तमाम तत्व खामोश हो गए हैं।

CM Yogi laid foundation stone of multinational company PepsiCo franchise in Gorakhpur | गोरखपुर में सीएम योगी ने पेप्सिको की फ्रेंचाइजी का शिलान्यास किया, कहा- निवेशकों को सुरक्षा की पूरी गारंटी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsअब धार्मिक त्योहारों के दौरान जुलूसों पर बम नहीं फेंके जाते हैं - योगी आदित्यनाथआज प्रदेश में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है - योगी आदित्यनाथगोरखपुर में योगी ने बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको की फ्रेंचाइजी का शिलान्यास किया

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार, 8 अप्रैल को गोरखपुर में  1071 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ये प्लांट गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास बन रहे औद्योगिक गलियारे में लगेगा। 

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है और अतीत में जनता को आतंकित करने वाले असामाजिक तत्वों ने "आज अपनी पैंट गीली कर ली जब अदालत ने उन्हें सजा सुनाई।" गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है।

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि सभी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और नागरिकों के जीवन में समृद्धि लाना सरकार का संकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छह साल पहले गुंडे और माफिया खुलेआम कारोबारियों को डरा धमका कर उनका अपहरण कर लेते थे और प्रदेश दंगों और अराजकता के लिए जाना जाता था। लेकिन आज ऐसे तमाम तत्व खामोश हो गए हैं। 

सीएम योगी ने कहा, "इस साल, जब रामनवमी समारोह के दौरान देश के कुछ राज्यों में दंगे हो रहे थे, उत्तर प्रदेश में पूर्ण शांति थी। भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में तैंतीस लाख लोग आए थे और 1,000 से अधिक जुलूस निकाले गए थे। लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इसके बजाय, हिंदुओं और मुसलमानों ने जुलूसों पर फूल बरसाए।" मुख्यमंत्री के अनुसार 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रदेश में 500 से अधिक जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गए। सीएम ने कहा कि यूपी में अब धार्मिक त्योहारों के दौरान जुलूसों पर बम नहीं फेंके जाते हैं और इसकी जगह फूल बरस रहे हैं।

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहजनवां के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज में ₹10.43 करोड़ की लागत से ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास भी किया। लागत से ग्रामीण स्टेडियम का सीएम योगी ने शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम ने कहा कि जीवन में धर्म के साधन तभी पूरे हो सकते हैं जब शरीर स्वस्थ होगा। स्वस्थ होने के लिए खेल-कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

Web Title: CM Yogi laid foundation stone of multinational company PepsiCo franchise in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे